गढ़वा, मई 25 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड के अरंगी पंचायत के गटियरवा टोला में पीएचइडी कर्मियों की लापरवाही के वजह से 9 दिनों से 20 घर के आदिवासी परिवार को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। उक्त लोग जहां तहां से पानी ढोकर काम चला रहे हैं। ग्रामीण राजेश्वर सिंह, नगीना सिंह, सरिता देवी, कौशल्या देवी, कविता देवी, धनरावती देवी, पनपती देवी, सूर्यदेव सिंह, रमेश सिंह, श्याम सुंदर साह, जोखन साह, मनीचंद मेहता ने बताया कि विगत 15 मई को उन्होंने चापाकल खराब होने की सूचना मुखिया को दी थी। उसके बाद 16 मई को पीएचइडी के मिस्त्री पहुंच कर चापाकल को खोलकर जांच किया। तब एक रड खराब निकला। विभाग के मिस्त्री ने ग्रामीणों से रड खरीद कर लाने को कहा गया। उसके बाद ग्रामीणों ने मुखिया से सारी बात बताई। मिस्री ने उन्हें रड खरीद कर लाने को कहा गया। मुखिया ने पीएचइडी के जेई...