गोपालगंज, अगस्त 4 -- - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विद्यालयों को दिया निर्देश डमी पंजीयन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से कराए जा चुके हैं उपलब्ध कुचायकोट। एक संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए डमी पंजीयन कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधारने की अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित की है। इस संबंध में समिति ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर छात्रों के विवरण में हुई त्रुटियों को सुधार कर लें। डमी पंजीयन कार्ड छात्रों को पहले ही ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराए जा चुके हैं, ताकि वे उसमें दर्ज विवरण की जांच कर सकें। यदि किसी छात्र को नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, विषय, फोटो या अन्य किसी जानकारी में त्रुटि मिलती है, तो वह अपने विद्यालय के प...