झांसी, फरवरी 23 -- झांसी (बरुआसागर), संवाददाता मंसिल माता मंदिर परिसर में चल रहे 151 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन में रविवार को खूब शहनाईयां बजीं और ठुमके भी लगे। नौ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। उन्होंने एक साथ जीने मरने की कसमें खाईं। मंसिल माता मंदिर परिसर में रविवार सुबह से माहौल और दिनों से अलग रहा। एक तरफ के लिए भक्त उमड़ रहे थे तो दूसरी मंडप् सजे थे। वैवाहिक गीत गाए जा रहे थे। ढोलक-मझीरे बज रहे थे। महिलाएं थिरक रही थीं तो माहौल भी बेहद खुशनुमा था। एक तरफ घराती जुटे तो दूसरी तरफ बाराती। कतारबद्ध मंडप सजे हुए थे। यहां महाशिवरात्रि तक 151 गरीब कन्याओं का विवाह होना है। इसी कड़ी में सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। दोपहर में दूल्हों की बारात निकाली गई। जिसमें बारातियों में खूब ठुमके लगाए। भ्रमण के बाद बारात कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां...