बोकारो, जून 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। इस्पात मजदूर मोर्चा सीटू कार्यालय सेक्टर 9 में यूनियन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता स्टील वर्कर्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने कहा 1991 में हमारे देश में नई आर्थिक नीति लागू होने के बाद से मजदूर वर्ग की स्वतंत्रता छीन गई है। क्षेत्रीय औद्योगिक कार्रवाइयों के अलावा रैलियां, धरने, महापड़ाव और 21 आम हड़तालों जैसे संयुक्त विरोध कार्रवाई के कारण प्रमुख क्षेत्रों में निजीकरण और एफडीआई की प्रक्रिया को धीमा करने के साथ-साथ अधिकारों और आजीविका पर हमलों को भी काफी हद तक रोकने में सफलता मिली। जो मजदूर वर्ग के लंबे संघर्षों के माध्यम से हासिल किया गया था, उसे 4 श्रम संहिताओं के माध्यम से छीनने की साजिश की जा रही है, जिसे मजदूर वर्ग स्वीकार नहीं करेगा। क्योंकि अगर इसे लागू ह...