बोकारो, जुलाई 4 -- ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर ब्लास्ट फर्नेस कैंटीन रेस्ट रूम में सभा आयोजित कर आगामी 9 जूलाई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया। सभा में एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार अपने कॉरपोरेट आकाओं को दी गई चुनाव-पूर्व मोदी -गारंटी यानी व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, राहत, रियायतें, छूट और प्रोत्साहन प्रदान की जा रही है। निजीकरण के विभिन्न तरीकों के माध्यम से राष्ट्रीय संपत्ति और संसाधनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है। अगला विनाशकारी कदम 29 मौजूदा श्रम कानूनों को निरस्त निरस्त करते हुए उन्हें चार श्रम संहिताओं में शामिल करने का निर्णय लिया है। सीटू के आर के गोरांई ने कहा श्रमिकों के एक बड़े वर्ग को लेबर कोड से बाहर रखा गया है। कोड के कार्यान्...