बोकारो, जुलाई 9 -- 9 जूलाई की आहूत देशव्यापी हड़ताल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बीएसएल एडियम बिल्डिंग के समक्ष ट्रेड युनियन संयुक्त मोर्चा के घटक युनियनो इन्टक,एटक,सीटू, एचएमएस,एक्टू और एआइयुटीयूसी की ओर से मजदूर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता आई डी प्रसाद ने की। सभा में सीटू के महामंत्री बी डी प्रसाद ने कहा 9 जूलाई की हड़ताल देश की अबतक की सबसे बड़ी हड़ताल होने जा रही है। औद्योगिक मजदूरों के साथ ही साथ किसान और खेतिहर मजदूर भी करोड़ों की संख्या में इस हड़ताल में सड़क पर उतरेंगे। इस्पात कोयला, बिजली, निर्माण, फर्टीलाइजर,पेट्रोलियम, भेल, रेल, बैंक, बीमा, बंदरगाह, हवाई अड्डे, परिवहन खादानों सहित लाखों छोटे-बडे कल कारखाने आदि में काम करने वाले मजदूर, ठेका मजदूर हड़ताल में भाग लेंगे। पुरा उत्पादन ठप रहेगा। एटक के महामंत्री रामाश्रय...