रामपुर, जुलाई 4 -- बीमा कर्मचारी संघ के मंडलध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि सरकार की महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण को बढ़ावा देने वाली नीतियों के खिलाफ नौ जुलाई को हड़ताल की जाएगी। गुरुवार को एलआईसी कार्यालय पर आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान बैठक आहूत की गई। बैठक में मंडलध्यक्ष ने कहा कि आगामी 9 जुलाई को देश के करोड़ों मजदूर, कर्मचारी सरकार की महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण को बढ़ावा देने वाली नीतियों के खिलाफ एक दिन की हड़ताल करेंगे। सरकार श्रम कानूनों को समाप्त कर चुकी है और श्रम संहिताओं को लागू करना चाहती है। श्रम संहिताओं में श्रमिकों के अधिकारों को अत्यंत कमजोर कर दिया गया है। देश का श्रमिक वर्ग पूरी ताकत के साथ इसका विरोध करेगा और इन्हें लागू नहीं होने देगा। कहा कि सरकार एलआईसी जैसी संस्था को भी निजीकरण के मार्ग पर धकेल...