किशनगंज, जुलाई 8 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। बिहार आशा एवं आशा फैसिलेटर संघ किशनगंज के सभी आशा एवं फैसिलेटर दिनांक 9 जुलाई को राष्ट्रीय संगठनों के द्वारा आयोजित एकदिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। इस बात की जानकारी बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलेटर संघ जिला मंत्री पिंकी झा द्वारा जिला चिकित्सा पदाधिकारी को एक आवेदन देकर बताया गया है। आवेदन में श्रीमती झा ने बताया है कि बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ जो बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सीटू से संबंधित संगठन है। आगामी दिनांक 9 जुलाई 2025 को भारत के 10 श्रम संगठनों, स्वतंत्र फेडरेशन, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों ,विभिन्न संगठित एवं असंगठित मजदूर सहित सभी स्कीम वर्कर्स एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...