बेगुसराय, जुलाई 3 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। बैंक बाजार स्थित सीपीआई कार्यालय में गुरुवार को महागठबंधन के घटक दलों की संयुक्त बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शशिशेखर राय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत आम हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशिशेखर राय ने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों के शोषण के लिए कानून बनाई है। श्रमिकों के काम के 8 घंटे बढ़ाकर 12 घंटे किए गए हैं। वर्तमान में निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण के नाम पर मतदाताओं का नाम सूची से गायब करने की साजिश की जा रही है। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री कॉ भूषण सिंह व राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर ...