बोकारो, जुलाई 9 -- सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन संगठनों की ओर से 9 जुलाई को आहूत एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल में बैंक व बीमा कर्मियों के संगठनों एआईबीईए, बीईएफआई, एआईआईईए, जीआईइएआईए, एआईएलआईसीईएफ ने भी समर्थन किया है। भारत सरकार के जन विरोधी मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध हो रहे इस संघर्ष में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए अपने सदस्यों को इस हड़ताल को शत प्रतिशत सफल करने की अपील की है। इसको लेकर मंगलवार को चास-बोकारो में कार्यरत उपरोक्त सभी बैंक व बीमा कर्मियों के संगठनों ने संयुक्त रूप से बैंक ऑफ़ इंडिया, आंचलिक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जिसमें महिलाओं की भी भागीदारी बहुत अच्छी रही। एक स्वर से मांग किया कि अविलंब भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित व तथाकथित श्रम सुधार कानून को वापस लेने व श्रमिकों को कठिन संघर्ष से प्राप्त अधिकारों की र...