मोतिहारी, जुलाई 7 -- मोतिहारी। देश के बैंकिंग, बीमा और सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़े करोड़ों कर्मचारियों और अधिकारियों ने केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ 9 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियन्स के जिला संयोजक डीएन त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों और सैकड़ों स्वतंत्र ट्रेड यूनियनों द्वारा किया गया है। इसमें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन समेत कई प्रमुख बैंकिंग यूनियन शामिल हैं। इस हड़ताल में बैंकिंग, बीमा, पोस्ट, बीएसएनएल, कोयला, रक्षा, आयकर, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, खदान, कृषि और निर्माण क्षेत्रों के कर्मचारी भाग लेंगे।इसका असर पूरे देश में व्यापक स्तर पर महसूस होगा और बैंकिंग, बीमा व अन्य सार्वजन...