हल्द्वानी, जुलाई 3 -- 9 जुलाई को आशा वर्कर्स करेंगी हड़ताल, मुख्यमंत्री से वादे पूरे करने की मांग हल्द्वानी, संवाददाता उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू) की ट्रेड यूनियनों विभिन्न मांगों को लेकर नौ जुलाई को आहूत अखिल भारतीय आम हड़ताल में शामिल होगी। इस दौरान हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आशा वर्कर्स जोरदार प्रदर्शन करेंगी। आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष रिंकी जोशी ने बताया कि हड़ताल का मुख्य उद्देश्य चारों श्रम कोड वापस लेना है। इसके साथ ही, आशा वर्कर्स न्यूनतम वेतन 35,000 रुपये करने, उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, रिटायरमेंट के समय पेंशन देने, अस्पताल में सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने, ट्रेनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयं कराए जाने और एनजीओ के हस्तक्षेप को बंद करने की मांग करेंगी। ट्रेनिंग के लिए प्रतिद...