रामगढ़, जुलाई 6 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू की कार्यकारिणी कि बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक शाखा सचिव मनोज कुमार महतो ने की। इस दौरान मजदूर विरोधी ,जन विरोधी, किसान विरोधी, मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चार लेबर कोड को रद्द करने, न्यूनतम वेतन 26000 रुपए करने, किसान व ठेका (कॉन्टैक्टर ) मजदूरों को 10000 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने, महंगाई पर रोक लगाने, आदि 17 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 9 जुलाई को आम हड़ताल है। बताया कि एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर किया गया है। उसे सफल बनाने के लिए एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू की ओर से पीवीयूएनएल में गेट में आठ जुलाई की शाम को मसाल जुलूस निकाला जाएगा। जबकि नौ जुलाई...