बोकारो, जुलाई 5 -- भाकपा(माले) और ऐक्टू की ओर से ए के राय के जन्म दिन से धनबाद जिला होते हुए बालीडीह में शनिवार को अखिल भारतीय हड़ताल को सफल करने को लेकर सेक्टर 9 हटिया मोड़ के पास नुक्कड़ सभा से शुरु किया गया। इसके बाद भगत सिंह मोड़, सिटी सेंटर होते सिवनडीह और गोबिंद मार्केट बालीडीह तक नुक्कड़ मीटिंग किया गया। इसमें वक्ताओं ने चार श्रमिक कोड से होने वाले दुष्प्रभाव पर विस्तार से रखा। चार श्रम कोड राज्य सभा और लोक सभा से पारित होकर राष्ट्रपति का हस्ताक्षर भी हो चुका है। वक्ताओ ने कहा कि यह कानून का रुप ले लिया है। सिर्फ अधिसूचना जारी होना बाकी है। इसमें मजदूरों के 29 श्रमकानूनों को चार श्रम कोड में समेट दिया गया है। वक्ताओ ने कहा सरकार झुठ बोल रही है कि ऐसा करने से मजदूरों को लाभ मिलेगा बल्कि यह तो कॉरपोरेट पक्षीय कानून है। काम के घंटे मे...