गिरडीह, जुलाई 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। केंद्र की मोदी सरकार देश के करोड़ों गरीब मजदूरों का अधिकार छीनने में लगी है। उन्हें 8 घंटे काम के अधिकार से लेकर दूसरे अधिकारों से भी वंचित किया जा रहा है। इसलिए जिस तरह 4 काले कृषि कानूनों को वापस लिया गया, वैसे ही मजदूरों के खिलाफ लाए गए 4 लेबर कोड को भी केंद्र सरकार वापस कर पुराने श्रम कानूनों को फिर से बहाल करे, ताकि मजदूरों के अधिकार सुरक्षित रह सके। उक्त बातें पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने हड़ताल की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान सदर प्रखंड के बरमसिया (पहाड़पुर) गांव में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत के दौरान कही। इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दोनों बिजली के ट्रांसफार्मर जल जाने से वे अंधेरे में जीवन काटने...