बेगुसराय, जून 11 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देशभर में प्रस्तावित 9 जुलाई की आम हड़ताल को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) की ओर से शहर के चित्रगुप्त भवन में कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. इसराफिल ने की। मुख्य अतिथि खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष जीवछ पासवान ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए मजदूर विरोधी चार श्रम कोड के खिलाफ यह हड़ताल देशभर में संगठित-असंगठित मजदूरों की एकता का प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि इन श्रम कोडों के ज़रिए सरकार श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा और अधिकारों को समाप्त करना चाहती है। सामाजिक सुरक्षा संहिता के तहत ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं को कमजोर किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को गंभीर नुकसान होगा। कन्वेंशन में जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि केंद्र सरक...