हिन्दुस्तान ब्यौरो, अक्टूबर 22 -- Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी रण सज चुका है और एनडीए ने अब अपनी स्पेशल वार प्लान टेबल पर रख दी है। जिन आठ जिलों में पिछली बार उसका खाता तक नहीं खुला था, अब वहीं से जीत की नई कहानी लिखने की तैयारी है। दूसरी ओर, सुपौल जो एनडीए का शत-प्रतिशत जिला रहा है वहां पिछली जीत दोहराना भी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं। मगर महागठबंधन ने भी पूरा जोर लगा दिया है। पटना से लेकर शिवहर तक और किशनगंज से लेकर औरंगाबाद तक, एनडीए ने बिहार के नौ जिलों की 36 विधानसभा सीटों पर फोकस करते हुए विशेष रणनीति बनाई है। इन जिलों में जदयू, भाजपा, लोजपा (रामविलास), रालोमो और हम सभी पांच घटक दलों ने मिलकर एक साझा मैदान रणनीति तैयार की है। केन्द्रीय नेतृत्व ने हर पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। अब ये अध्यक...