जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से अगले साल जनवरी में प्रथम पूर्वी सिंहभूम साहित्य उत्सव आयोजित करेगा। 9, 10 और 11 जनवरी को गोपाल मैदान में तीन दिवसीय साहित्य उत्सव होगा। आयोजन को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। उत्सव की व्यापक तैयारी को लेकर उपायुक्त ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि यह उत्सव जिले के सांस्कृतिक और बौद्धिक वातावरण को समृद्ध करेगा। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक साहित्यप्रेमी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिए, ताकि साहित्य उत्सव का लाभ सिर्फ शहर तक सीमित न रहकर, पूरे जिला तक पहुंच सके। बैठक में स्टॉल व्यवस्था, साहित्यकारों की भागीदारी...