नई दिल्ली, जनवरी 3 -- IPO News: इस साल का पहला मेनबोर्ड आईपीओ 9 जनवरी को खुलने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं मिनिरत्न कंपनी भारत कुकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited IPO) की। कंपनी का आईपीओ 9 जनवरी से 13 जनवरी तक रिटेल निवेशकों के लिए खुल जाएगा। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। बता दें, भारत कुकिंग कोल लिमिटेड, कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी है। ऑफर फार सेल के जरिए कोल इंडिया लिमिटेड इस आईपीओ में 46.57 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 8 जनवरी, दिन गुरुवार को खुल जाएगा। बता दें, कंपनी की तरफ से 5 जनवरी, दिन सोमवार को प्राइस बैंड का ऐलान किया जाएगा। यह भी पढ़ें- 10 टुकड़ों में होगा बंटवारा, मिलेंगे 2 पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट जनवरी में हीभारत कुकिंग कोल लिमिटेड क्या करती है? इस कंपनी...