हापुड़, मई 8 -- हापुड़। मोदीनगर मार्ग स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एसओएफ इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलंपियार्ड का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कक्षा 7 से 10 की लगभग 33 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने बताया कि परीक्षा में विद्यालय की 9 छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन ने गोल्ड पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही भविष्य में भी अपनी उत्कृष्टता एवं प्रतिभा को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...