देवघर, नवम्बर 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए डीटीओ शैलेन्द्र प्रियदर्शी के निर्देश पर रोड सेफ्टी पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर पुलिस की सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान डीटीओ कार्यालय के अन्य पदाधिकारी और संबंधित स्टाफ मौजूद थे। जांच के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 9 चार पहिया वाहन चालकों और हेलमेट नहीं पहनने वाले 5 बाइक चालकों को नियमों के उल्लंघन के लिए रोका गया। इन चालकों से हजारों रुपए जुर्माना वसूल किया गया। रोड सेफ्टी विशेषज्ञ शिवकुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। कहा कि विभागीय आदेश के अनुसार नित्य वाहन चेकिंग और सड़क सुरक्षा अभियान शहर में चलते रहेंगे, ताकि लोगों में नियम पालन की ...