गिरडीह, जनवरी 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ जिला शाखा की बैठक गुरुवार को समाहरणालय बरामदे में हुई। जिसकी अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष मुकेश रवानी ने कहा कि सभी चतुर्थवर्गीय कर्मियों की तृतीय वर्ग में प्रोन्नति की मांग झारखंड गठन के 25 वर्षों के बाद भी लंबित है। राज्य स्तरीय बैठक में भी यह निर्णय लिया गया कि नौ फरवरी को सभी मंत्रियों के आवासों पर धरना दिया जाएगा। इसके माध्यम से मेमोरेंडम समर्पित किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि इस बैठक में यह भी मुद्दा रहा कि अनुसेवक अजय हरिजन के साथ डीसी के अंगरक्षक दीपक कुमार सिंह द्वारा जाति सूचक संबोधन के साथ अपशब्द कहा गया। यही नहीं चांटे भी मारे गए। जिसकी निंदा करते हुए जिला मंत्री जवाहरलाल दास को मंत्री प्रतिवेदन देने को कहा गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ फरवरी ...