कोडरमा, जुलाई 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता (लेबर कोड) व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की तैयारी पूरी कर ली गई है। संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए सीटू जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश,एक्टू के जिला सचिव विजय पासवान और एटक के जिला सचिव बिनोद पासवान ने कहा कि 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी मजदूर हड़ताल कई मायनों में ऐतिहासिक होगी। इसका झारखंड और कोडरमा जिला में व्यापक प्रभाव पड़ेगा। इस हड़ताल में केटीपीएस के आउटसोर्सिंग मजदूर, निर्माण कामगार, आंगनबाड़ी कर्मी, मिड डे मील वर्कर्स, माइका वर्कर्स, परिवहन मजदूर सहित असंगठित क्षेत्र के मजदूर भारी संख्या में शामिल होंगे। इसके अलावा बैंक, पोस्टल व बीमा कर्मचारी भी अपनी मांगों के समर्थन मे...