लखनऊ, जून 29 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में पूरे देश के बिजली कर्मचारी 9 जुलाई को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। इसके पहले दो जुलाई को निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। हड़ताल के मद्देनजर सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स ने आंदोलन के संबंध में नोटिस भेज दिया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने जेल भरो अभियान चलाए जाने के लिए टीमों का गठन इसी सप्ताह करने की घोषणा की है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि दो और नौ जुलाई को होने वाले आंदोलन के मद्देनजर संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी सोमवार से जिलों का दौरा शुरू करेंगे। सोमवार को संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारी झांसी और पारीछा ताप ...