हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में 9 कुमाऊं बटालियन ने 1965 भारत-पाक युद्ध की 60वीं जयंती के उपलक्ष्य पर महाराजके दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया। इस दिन सियालकोट सेक्टर के रणनीतिक महत्व वाले क्षेत्र महाराजके पर 9 कुमाऊं बटालियन ने सफलतापूर्वक कब्जा जमाया था। वक्ताओं ने बताया कि बटालियन की इस वीरता को भारत सरकार ने कई सम्मानों से नवाजा। इनमें एक वीर चक्र, चार मेंशन-इन-डिस्पैच और चार कमेंडेशन कार्ड्स शामिल हैं। इस ऐतिहासिक विजय में सात वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी और 19 जवान घायल हुए थे। इस अवसर पर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति को मौन रखकर प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में मेजर कुंवर सिंह महर, कैप्टन सतीश चंद्र पांडे, कैप्टन राम सिंह राणा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कै. सोबन सिंह भड़, सतीश...