पूर्णिया, जनवरी 28 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार को पूर्णिया पहुंचे। इस दौरान उन्होने जिले को 580 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने 40 योजनाओं का उद्घाटन 22 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें 9 किमी का बायपास निर्माण, पूर्णिया में अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण, काझा कोठी में मिथिला हाट की तर्ज पर विकसित कर पर्यटकीय सुविधा बहाल करने, धमदाहा से पूर्णिया 65 स्टेट हाइवे के फोरलेन और एयरपोर्ट से सीधा संपर्क की घोषणा की। इसके अलावा 100 करोड़ की लागत से रोड का मजबूतीकरण, 42 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण भी शामिल है। वहीं 9 किमी का बाईपास बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने प्राचीन कामाख्या मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान सीएम मजरा पंचायत के...