उरई, दिसम्बर 25 -- उरई/कदौरा। नगर पंचायत कदौरा के लोगों के लिए अच्छी सूचना है। अब उन्हें पानी संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। वहां पर नौ करोड़ 7 लाख से पानी टंकी के साथ 35 किमी के एरिया में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। चाक चौराहों से लेकर गली मोहल्ले सब आच्छादित होंगे। विभाग ने लिखा पढ़ी कर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। हालांकि जहां पर काम होना हैं, वहां सभी जगहों का प्रमुखता से सर्वे किया गया है। जालौन की कदौरा नामी गिरामी नगर पंचायत है। जलापूर्ति के पर्याप्त इंतजाम और सुविधाएं न होने से यहां पर गर्मी के मौसम में हर वक्त पानी समस्या रहती है। लोगों को एक एक बाल्टी के लिए भटकना पड़ता है। बच्चों से लेकर बडे़, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सब हैरान रहते है। जलनिगम के अवर अभियंता महावीर ने बताया कि इन सब परेशानियों का निराकरण कराने के लिए नगर पंचायत कदौरा में अ...