सीवान, सितम्बर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 9 करोड़ 50 लाख़ की लागत राशि की सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सड़क निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को किया। राजद जिला प्रवक्ता उमेश कुमार ने बताया कि हथिगाई पंचायत मोड़ से साहेब चक तक पीसीसी सड़क, सुंदरपुर से वाया बदरजिमी चंवर मुख्य सड़क तक, सियाड़ी मठिया से वाया उत्तर टोला मुख्य सड़क तक, सियाड़ी से मटिहानी मार्ग तक, उर्दू विद्यालय हसनपुरवा से फतुलहीं मोड़ तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा। शिलान्यास समारोह में झुन्ना बाबू, भगवान जी दुबे, कन्हैया यादव, ई. रमेश, चंद्रमा यादव, यादव,चंदेश्वर यादव, कृष्ण मुरारी, परवेज आलम, पेशकार बैठा, प्रेम प्रकाश यादव, राजीव रंजन यादव, हरेंद्र राम, संतोष यादव, दिनेश यादव, ...