किशनगंज, अप्रैल 28 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। रविवार को किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आजाद, ठाकुरगंज विधायक सउद आलम तथा बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने संयुक्त रूप से तुलसिया बीबीगंज सड़क के मरम्मतीकरण व चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद सांसद व विधायकों ने तुलसिया में उपस्थित आमलोगों तथा महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उनके समस्याओं को भी सुना। साढ़े 9 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले 9 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाले इस सड़क का शिलान्यास करते हुए सांसद ने कहा कि इस सड़क पर तीन पुल का भी निर्माण होना है तथा स्थानीय लोगों की मांग पर सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर करने का निर्णय लिया गया है, जो यातायात को और सुगम बनाएगा। ऐसे में यह आवश्यक है कि कार्य की गुणवत्ता सही हो और इसके लिए आम लोगों को एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वहन करते हुए...