मधुबनी, जनवरी 11 -- बेनीपट्टी । बेनीपट्टी के देवपुरा गांव होकर गुजर रहे बछराजा नदी पर 8 करोड़ 90 लाख 11 हजार 990 रूपये की लागत से फाटक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य शुरू होने से किसानों में हर्ष व्याप्त है। पिछले 35 वर्षों से फाटक निर्माण की मांग किसानों के द्वारा की जाती रही है। फाटक का निर्माण होने से बेनीपट्टी, मधवापुर, हरलाखी एवं बिस्फी प्रखंड केकरीब 16 पंचायतों के हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई की समस्याएं सदा के लिए खत्म हो जाएगी। वहीं नदी पर फाटक बनने से आवागमन की सुविधाएं भी आसान हो जाएगा।हर्ष व्यक्त करते हुए कृषक पद्मनाभ कमल, योगेंद्र दास, राघव मिश्रा, मनेजर यादव, असर्फी राम, प्रमोद मुखिया, राम कृपाल राम, शत्रुघन झा, बुधन कुमार, सचिदानन्द झा ने बताया कि यहां फाटक बन जाने से करीब 20 गांव के किसानों के खेतों तक सिंच...