नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया है। शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान अक्षर पटेल के नेतृत्त वाली टीम ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज को शामिल नहीं किया। हालांकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वह इम्पैक्ट प्लेयर की सूची में मौजूद हैं। मैच की पूर्व संध्या पर मुख्य कोच हेमंग बदानी ने फ्रेजर का सपोर्ट करते हुए कहा था कि आगामी आईपीएल मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में केवल दो विदेशी खिलाड़ियों ट्रिस्टन स्टब्स और मिशेल स्टार्क को अंतिम-11 में जगह दी है। जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह टीम ने मुकेश कुमार को मौका दिया है। फ्रेजर-मैकगर्क इस साल...