नई दिल्ली, मई 14 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है। 17 मई को सीजन रीस्टार्ट होगा। आईपीएल स्थगित होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापसी चले गए थे। कइयों का आना तय है लेकिन कुछ खिलाड़ी भारत लौटने के लिए आनाकानी कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी टीम को 'धोखा' दे दिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए भारत लौटने से इनकार कर दिया है। डीसी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। दिल्ली ने मैकगर्क को मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ रुपये में खरीदा था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय मैकगर्क ने दिल्ली कैपिटल्स को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर मैकगर्क का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन बेहद ख...