चम्पावत, दिसम्बर 7 -- टनकपुर। उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन व खेल विभाग के समन्वय से 11 से 14 दिसंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए जिले की ओपन महिला और पुरुष टीम का 9 और 10 दिसंबर को चयन किया जाएगा। जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव चंदन सिंह मेवाड़ी ने बताया कि 11 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले की महिला वर्ग की टीम का चयन 9 दिसंबर को गौरलचौड़ मैदान में तथा 10 दिसंबर को पुरुष वर्ग की टीम का चयन स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में किया जाएगा। उन्होंने टीम चयन में प्रतिभागियों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी तथा दो पासपोर्ट फोटो लाना आवश्यक है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...