नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप SUV कोडिएक (Kodiaq) का नया वैरिएंट Lounge लॉन्च कर दिया है। यह 5-सीटर वर्जन अब 39.99 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि कोडिएक (Kodiaq) अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है और उन ग्राहकों तक भी पहुंच सकेगी, जो प्रीमियम SUV का अनुभव चाहते हैं, लेकिन बजट सीमित है। आइए इस कार की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.7.74 लाख में ऑरा और इससे बहुत सस्ते में डिजायर; ये हैं टॉप-3 सेडान की नई कीमतें डिजाइन और कलर ऑप्शन नई कोडिएक लॉन्ज (Kodiaq Lounge) तीन आकर्षक कलर स्कीम में मिलती है, जिसमें मून व्हाइट (Moon White), मैजिक ब्लैक (Magic Black) और ग्रेफाइट ग्रे (Graphite Grey) जैसे ऑप्शन मिलते हैं। SUV के एक्सटीरियर पर मैट डार्क क्रोम फिनिश, रूफ रेल्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स ...