चतरा, दिसम्बर 2 -- चतरा, संवाददाता। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी अफीम तस्कर पोस्ते की खेती करने में जुटे हैं। चतरा पुलिस पिछले कई माह से अफीम की खेती न हीं करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। शहर से लेकर गांव तक यहां तक कि स्कूलों में बच्चों को भी जागरूक किया गया, ताकि वे घरों में जाकर अपने अभिभावकों को इसका नुकसान बता सकें। वैसे चतरा पुलिस का यह अभियान कुछ हद तक सफल भी रहा। इसी का परिणाम है कि पुर्व में जितने पोस्ते की खेती हुई थी उतना इस वर्ष नहीं हुई। फिर भी तस्कर घने जंगलों का फायदा उठाकर अफीम की खेती को तैयार करने में जुटे हैं। मंगलवार को जिले में अवैध अफीम की खेती विनष्टीकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान लावालौंग थाना क्षेत्र के सेरका गांव में 2 एकड़, कुंदा थाना अंतर्गत इचाक एवं पचम्बा गा...