नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- देश के ऑटो बाजार में मारुति डिजायर सेडान सेगमेंट में नंबर-1 कार है। डिजायर को टक्कर देने का काम हुंडई ऑरा करती है। ऑरा कीमत के मामले में डिजायर से सस्ती है। वहीं, कई शानदार फीचर्स से भी लैस है। ऐसे में अब इस कार को 22 सितंबर से खरीदना और भी सस्ता होने वाला है। दरअसल, नए GST स्लैब का असर इस कार पर भी देखने को मिल रहा है। पहले इसके शुरुआती E वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6,54,100 रुपए थी, जो अब घटकर 5,98,320 रुपए हो गई है। यानी इसमें 55,780 रुपए टैक्स की कटौती हो गई है। कुल मिलाकर वैरिएंट के हिसाब से इसमें 76,316 रुपए का फायदा मिलेगा। चलिए इसके सभी वैरिएंट की कीमतों पर नजर डालते हैं। हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 83 PS क...