औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औरंगाबाद जिले के लिपिकों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद समाहरणालय परिसर से लिपिकों ने मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस रमेश चौक तक गया और वापस समाहरणालय परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान लिपिकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जोरदार ढंग से उठाया। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के जिला सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि 25 जून से राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता से लिपिक उपेक्षित और हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं। योगेंद्र कुमार ने ऐलान किया कि 9 अगस्त से जिले के सभी लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार उन...