देवघर, जुलाई 11 -- देवघर कार्यालय संवाददाता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा है कि विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला में देश-विदेश से लाखों कांवरिया बड़ी श्रद्धा व पवित्रता से सात्विक भोजन को शुभ मानते हुए सेवन कर बाबा वैद्यनाथधाम पूजा-अर्चना करने आते हैं। श्रावणी मेला की संस्कृति व परंपराओं को ध्यान में रखते हुए श्रावण माह में देवघर शहर में मांस, मछली, मुर्गा, अंडा आदि की बिक्री से कांवरियों व श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना पर ठेस पहुंचने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इससे विधि-व्यवस्था व शांति-व्यवस्था भंग होने की प्रबल आशंका है। ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दंडाधिकारी, देवघर द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-1630) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए देवघर शहरी क्षेत्रांतर्गत सहित कांवरियों मार्ग में मांस...