बोकारो, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन का त्योहार प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के पूर्णिमा तिथि में भद्रा मुक्त समय में मनाया जाता है l बहने अपने भाई की कलाई पर सूती, रेशमी राखी बांध कर अपने भाई के सुख - सौभाग्य और आरोग्यता की कामना करती है l भाई को तिलक लगाकर आरती करती है, फिर मिठाई खिलाने के बाद भाई को राखी बांधती है l बोकारो जिला में भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बोकारो को ज्योतिषाचार्य पंडित मार्केण्डेय दूबे ने बताया 95 वर्षों के बाद 2025 में रक्षाबंधन कुछ विशेष शुभ योगों - सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धियोग और श्रवण नक्षत्र व मकर राशि में चन्द्रमा होने पर पूरे हर्षोल्लास के साथ होगा l काशी के पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन 2025 पर शुभ मुहूर्त : काशी के पंचांग के अनुसार श्रावण मास पूर्णिम...