दुमका, नवम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह सोमवार को दुमका के कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को विश्वविद्यालय की कुलपति ने प्रो कुनूल कंदीर ने कन्वेंशन हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरी जानकारी दी। कुलपति प्रो कुनूल कंदीर ने बताया कि 9वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर झारखंड के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कुलपति बताया कि जिन छात्रों को गोल्ड मेडल मिलना है, उन सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 116 छात्र-छात्राओं उपाधि प्रदान की जाएगी, जिसमें 78 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए...