मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नौवीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए 28 नए ऑनलाइन पाठ्यक्रम बनाए गए हैं। एनसीईआरटी-सीआईईटी की ओर स्वयं पोर्टल पर ये पाठ्यक्रम विज्ञान, गणित समेत अन्य विषयों के लिए बनाए गए हैं। इन्हें विषयों के एक्सपर्ट ने मिलकर बनाया है। इनसे बच्चों को बेहतर पढ़ाई में मदद मिलेगी। सीबीएसई ने बच्चों को इनसे जोड़ने का स्कूलों को निर्देश दिया है। अलग-अलग विषयों का यह पाठ्यक्रम देश के विभिन्न एक्सपर्ट द्वारा बनाया गया है। एक पाठ्यक्रम 20 से 24 सप्ताह का है। इसके बीच में सवालों का सेशन भी होगा। पाठ्यक्रम खत्म होने पर परीक्षा ली जाएगी। बच्चों को इसका सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इससे यह पता चलेगा कि संबंधित पाठ्यक्रम के माध्यम से उस विषय में बच्चे कितने दक्ष हो पाए हैं। सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि सभी स्...