संवाददाता, दिसम्बर 17 -- यूपी के कानपुर में एक मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में रहने वाले आठवीं के छात्र प्रखर त्रिवेदी ने मंगलवार शाम को 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। होमवर्क पूरा न करने पर ट्यूशन टीचर की शिकायत पर दादी ने उसे डांट दिया था। बेटी के साथ अलग रह रही मां ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। एनआरआई सिटी के टॉवर नंबर तीन के फ्लैट नंबर 904 में अधिवक्ता सुधांशु त्रिवेदी अपने पिता राजकिशोर मां सुमनलता और 14 वर्षीय बेटे प्रखर के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी बोस्की त्रिपाठी चार साल से कल्याणपुर स्थित अपने मायके में छोटी बेटी के साथ रहती हैं। दोनों में तलाक का मुकदमा चल रहा है। परिजनों ने बताया, बेटा प्रखर चिंटल्स स्कूल में पढ़ता था। मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे ट्यूशन टीचर घर पहुंची। होमवर्क पूरा न होने पर टीचर ने दादी से...