पलामू, अक्टूबर 9 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। दिल्ली में 10 अक्तूबर से शुरू हो रहे 9वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए पलामू गतका संघ के खिलाड़ी बुधवार को उल्लास के साथ डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। प्रतियोगिता 10 से 12 तक नार्थ कैंपस के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में आयोजित की जाएगी। आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित है। खिलाड़ियों को रवाना करने के अवसर पर स्टेशन परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस दौरान पलामू गतका संघ के ज़िला अध्यक्ष सोनू नामधारी, उपाध्यक्ष गुरबीर सिंह, बबलू चावला, मन्नत बग्गा, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार मेहता, सह सचिव दीपेन्द्र सिंह तथा गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक अनिल पांडेय मौजूद रहे। ज़िला अध्यक्ष सोनू नामधारी ने कहा पलामू के खिलाड़...