जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- चयनित छात्राओं का मनोबल बढ़ाती डीएम अभिलाषा शर्मा अरवल, निज संवाददाता। दिल्ली में आयोजित होने वाले 9वीं गतका राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भागने के लिए अरवल जिले तीन खिलाड़ियों का नाम चयन हुआ है। श्रेया, कुमारी राधा रानी, स्वाति का चयन होने पर जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। पहले लड़की घर से बाहर नहीं निकलती थी जो आज ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां विदेश की धरती पर जाकर अपने राज्य और देश का नाम गौरवान्वित किए हैं। संघ के अध्यक्ष सुधीर शर्मा खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस संबंध में संघ के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि 9 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक दिल्ली में 9वीं गतका राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बिहार टीम...