नई दिल्ली, अगस्त 31 -- बिहार के गोपालगंज में एक नौवीं का छात्रा को बदमाश ने 6 बार हवस का शिकार बनाया। जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत 26 अगस्त को एक नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ घर में घुसकर रेप किया। बदमाश ने चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी गांव का ही एक युवक है जिसे लड़की जानती है। पीड़िता के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह विजयीपुर स्थित एक बालिका इंटर स्कूल में पढ़ती है। स्कूल आने-जाने के दौरान आरोपी युवक अक्सर उसके साथ छेड़खानी करता था। जब पीड़िता ने इसका विर...