घाटशिला, अक्टूबर 28 -- बहरागोड़ा।बरसोल थाना क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत आड़ंग गांव में मंगलवार की दोपोहर एक 17 वर्षीय किशोरी ने अपने कमरे में साड़ी के सहारे फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।वहीं मृतका की पहचान नंदिनी नायक (उम्र 17 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतका की माता आरती नायक ने बताया कि घर के सभी सदस्य जब किसी काम से बाहर गए हुए थे उसी दौरान नंदिनी ने घर की लोहे की रेलिंग में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों ने बताया कि नंदिनी ने हाल ही में कक्षा 9 में दाखिला ली थी लेकिन दाखिले के बाद वह स्कूल नहीं जा रही थी। घर लौटने पर माता आरती नायक ने बेटी को फंदे पर लटका देखा जिसके बाद उन्होंने तत्काल बरसोल पुलिस को सूचना दी। उधर सूचना मिलते ही बरसोल पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे...