भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में सोमवार से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। इसके लिए पूर्व में ही सभी केंद्रों को प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका सहित अन्य सामग्री भेज दी गई थी। जिले के 285 स्कूलों में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुछ स्कूलों को दूसरे परीक्षाओं का केंद्र बनाया गया था, उन स्कूलों ने त्रैमासिक परीक्षा कराने को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांगा था। उन स्कूलों को कहा गया है कि जून में ही परीक्षा संपन्न करा लेनी है। प्रधानाध्यापक अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा संपन्न कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...