नई दिल्ली, फरवरी 23 -- 8th Pay Commission: सरकार ने इस साल 17 जनवरी को 8वें वेतन आयोग का ऐलान किया था। 8वें वेतन आयोग की घोषणा के बाद से ही सरकारी कर्मचारी यह जानने को लेकर उत्सुक हैं कि इसका गठन कब होगा। बता दें कि यह 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा, यानी आयोग का गठन बहुत पहले होने की संभावना है। पिछली घोषणाओं के आधार पर, वेतन आयोग का गठन आम तौर पर उनकी घोषणाओं के 2-5 महीनों के भीतर किया जाता रहा है। आइए जानते हैं क्या कहता है पिछला पैटर्न। पिछले वेतन आयोगों के गठन पर एक नजर डालें- - सरकार ने सितंबर 2013 में 7वें वेतन आयोग की घोषणा की, जबकि समिति का गठन फरवरी 2014 में किया गया, जिसमें लगभग पांच महीने लगे। - छठे वेतन आयोग की घोषणा जुलाई 2006 में की गई थी और समिति का गठन केवल तीन महीने के अंतराल पर अक्टूबर 2006 में किया गया था। - अप्रैल 1994 मे...