नई दिल्ली, जनवरी 2 -- 8th Pay Commission: एक जनवरी 2026 को 7वां वेतय आयोग समाप्त हो गया। इसके साथ ही 8वां वेतन आयोग लागू हो गया। इसका इंतजार कर्मचारी लम्बे समय से कर रहे थे। 8वें वेतन आयोग का गठन भी कर दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार की तरफ से आगे फैसला किया जाएगा। यह भी पढ़ें- 80000% से अधिक का रिटर्न, अब शेयर बांटने की तैयारी, 4 दिन का बस और इंतजारकब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? प्रावधान के अनुसार 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग प्रभाव में आ चुका है। लेकिन इसके लागू होने में अभी समय है। एक्सपर्ट्स के अनुसार 8वां वेतन आयोग वित्त वर्ष 2027-28 या फिर वित्त वर्ष 2028-29 के बीच लागू हो सकता है। सिघांनिया एंड कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर रोहित जैन कहते हैं, "2026 के मध्य में केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन का अप्रूवल दे दिया था...