नई दिल्ली, जनवरी 5 -- CSB Bank Share Price: शेयर बाजार में भले ही आज सोमवार को उतार और चढ़ाव के दौर देखने को मिल रहा है। लेकिन इसके बाद भी एक बैंक है जिसके शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। हम बात कर रहे हैं सीएसबी बैंक लिमिटेड की। सोमवार को यह स्टॉक 8 प्रतिशत चढ़ गया। जिसके बाद सीएसबी बैंक लिमिटेड के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बता दें, कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है।52 वीक हाई पर पहुंचा भाव प्राइवेट बैंक का शेयर बीएसई में आज सोमवार को 489.15 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 519.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, सीएसबी बैंक लिमिटेड का 52 वीक लो लेवल 266.05 रुपये है। बैंक का मार्केट कैप 8781 करोड़ रुपये का है। यह भी ...